Monday, December 23, 2024

नवीन शैक्षणिक सत्र शुरू, विद्यालयो में प्रवेश उत्सव आयोजित आदिवासी अंचल में पहुंचे कलेक्टर ने पालको से किया संवाद

Spread the love

श्योपुर, 01 अपै्रल 2024
जिले के सभी विद्यालयो में आज 01 अपै्रल से नवीन शैक्षणिक सत्र की शुरूआत हुई, इस अवसर पर विद्यालयो में प्रवेश उत्सव कार्यक्रम मनाये गये तथा बच्चों को स्कूल आगमन पर तिलक लगाकर प्रोत्साहित किया गया। प्रवेश उत्सव के दौरान विद्यालयो में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया एवं बच्चों को पाठ्य पुस्तको को वितरण भी किया गया।
नवीन शैक्षणिक सत्र के शुभारंभ अवसर पर कलेक्टरलोकेश कुमार जांगिड आदिवासी अंचल के ग्राम भेला, भीमलत तथा गांधी गांव पहुंचे और विद्यालयो में आयोजित प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों के पालको से भी चर्चा की तथा प्रेरित किया कि अपने बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय में पढने के आवश्यक रूप से भेजे। इस दौरान उन्होंने भेला-ए, भेला-बी, भीमलत तथा गांधी गांव स्थित प्रायमरी एवं मिडिल स्कूलो का अवलोकन किया गया। इस दौरान डीपीसी डॉ पीएस गोयल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।
पीएमश्री स्कूल सेसईपुरा में मना प्रवेश उत्सव
आयुक्त लोक शिक्षण मप्र भोपाल के आदेश अनुसार एवं कलेक्टर  लोकेश कुमार जागिड़ के निर्देशन तथा जिला शिक्षा अधिकारी  रविन्द्र सिंह तोमर के मार्गदर्शन में पीएमश्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सेसईपुरा में नवीन शिक्षण सत्र के शुभारंभ अवसर पर प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य एवं खंड शिक्षा अधिकारी कराहल  एसपी भार्गव,  कमरलाल गोलिया प्रा०शिक्षक  चन्द्रकांत भारद्वाज सहायक शिक्षक,  अर्जुन कुशवाह,  रोहित कुमार,  उमेश कुमार ओझा एवं अन्य शिक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे।
विद्यालय में आयोजित प्रवेश उत्सव के दौरान छात्र-छात्राओं को तिलक लगाकर तथा पुष्प गुच्छ भेट कर नवीन शिक्षण सत्र के पहले दिन स्कूल आने पर स्वागत किया गया। इसके साथ ही कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों को प्रयास अभ्यास पुस्तकें एवं कक्षा 9 से 12 तक के बच्चों को पाठ्य पुस्तकें प्रदान की गई। बच्चों को बिस्किट तथा मिष्ठान का वितरण भी किया गया।

- Advertisement -spot_img
Latest news
Related news