निर्वाचन में मीडिया की भूमिका महत्वपूर्ण -कलेक्टर
शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए सभी उपाय सुनिश्चित किये जा रहे है-एएसपी
लोकसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रख प्रेसवार्ता आयोजित
श्योपुर, 16 -3-2024
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी लोकेश कुमार जांगिड ने लोकसभा निर्वाचन-2024 की तारीखों की घोषणा के उपरांत आयोजित पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि निर्वाचन में मीडिया की भूमिका महत्वपूर्ण है, निष्पक्ष, निर्विघ्न, शांतिपूर्ण एवं स्वतंत्र मतदान के लिए मीडिया प्रतिनिधि भी अपना-अपना सहयोग प्रदान करें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन की तारीखो की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो गई है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी लोकेश कुमार जांगिड ने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचन की सभी व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई है तथा स्वस्थ मतदाता सूची तैयार की गई है। इसके साथ ही मतदाता सूची में नाम जोडने, हटाने तथा संशोधन करने की प्रक्रिया भी जारी है, ऐसे मतदाता जिनके नाम मतदाता सूची में नही जुडे हो, वे अपने नाम 09 अप्रैल तक जुडवा सकते है, फाइनल मतदाता सूची 19 अपै्रल को जारी की जायेगी। अवांछित गतिविधियों की रोकथाम के लिए विभिन्न टीमें बनाई गई है तथा नाके लगाये गये है, जिन्हें सीसी टीवी से कव्हरेज किया गया है। क्रिटीकल मतदान केन्द्रो पर भी वेब कैमरे लगाये जायेगे तथा जहां संभव नही होगा, वहां वीडियो रिकार्डिग कराई जायेगी। आयोग के निर्देशानुसार 85 प्लस मतदाताओं को घर पर ही वोटिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी। दिव्यांग, यूथवर्ग, महिला तथा आदर्श मतदान केन्द्र भी बनाये जायेगे। उन्होंने कहा कि प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया में पेड तथा फेक न्यूज पर निगरानी के लिए मीडिया सेल गठित की गई है। उन्होंने सभी मीडिया प्रतिनिधियों से अपील की कि फेक न्यूज के प्रकाशन तथा चैनलो पर प्रसारण से बचें, भ्रामक खबरे न चलाये तथा पेड न्यूज के मामले में पूर्व अनुमति के उपरांत ही उनका प्रकाशन एवं प्रसारण किया जायें। उन्होंने कहा कि 10 एसएसटी नाके बनाये गये है, जिन पर 24 घंटे निगरानी के लिए टीमे तैनात रहेगी, इसी प्रकार एफएसटी एवं वीएसटी दल भी गठित किये गये है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि जिले में शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए सभी प्रतिबंधात्मक उपाय सुनिश्चित किये जा रहे है, भयमुक्त वातावरण में स्वंतत्र होकर नागरिक मतदान करें, इसके लिए पिछले आपराधिक रिकार्ड के आधार पर तथा विघ्न फैलाने वाले असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर बांउडओवर की कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने कहा कि पोल डे पर सभी मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किये जायेगे।
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित प्रेसवार्ता में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ अनुज कुमार रोहतगी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतेन्द्र सिंह तोमर, एसडीएम मनोज गढवाल, डिप्टी कलेक्टर संजय जैन, महिला बाल विकास अधिकारी एवं कन्ट्रोलरूम प्रभारी ओपी पाण्डेय सहित निर्वाचन से जुडे अन्य अधिकारी तथा प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
मतदान 07 मई और मतगणना 04 जून को होगी
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी लोकसभा निर्वाचन कार्यक्रम के तहत मुरैना-श्योपुर संसदीय क्षेत्र में 07 मई को मतदान होगा तथा 04 जून को मतगणना होगी। संसदीय क्षेत्र अंतर्गत श्योपुर जिले की दोनो विधानसभा क्षेत्रों में 07 मई को लोकसभा के लिए मतदान कराया जायेगा। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार निर्वाचन की अधिसूचना 12 अपै्रल को जारी होगी। इसी दिन से नाम निर्देशन पत्र जमा करने का सिलसिला प्रारंभ हो जायेगा। नाम निर्देशन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 19 अपै्रल तक रहेगी। प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा (जांच) का कार्य 20 अप्रैल को होगा। अभ्यर्थी 22 अपै्रल तक अपना नाम वापस ले सकते हैं। नाम निर्देशन पत्र रिटर्निग आफिसर एवं कलेक्टर मुरैना के कार्यालय में प्राप्त किये जायेगे।
अभी 05 लाख 14 हजार 320 मतदाता
उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ रोहतगी ने बताया कि अंतिम मतदाता सूची के प्रकाशन के समय जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 05 लाख 14 हजार 320 है। जिसमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 02 लाख 67 हजार 358 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 02 लाख 46 हजार 810 है, इसके अतिरिक्त 03 थर्ड जेण्डर वोटर है तथा सर्विस वोटर की संख्या 149 है। सर्विस वोटर में महिला की संख्या 04 है।
वर्तमान में नाम जोडने की प्रक्रिया जारी है, ऐसे लोग जिनके नाम अभी मतदाता सूची में जुडने से शेष है अथवा डिलीट कराना है या संशोधित होना है, वे अपने फार्म भरकर नाम जुडवाने अथवा संशोधन कराने की कार्यवाही कर सकते है। यह प्रक्रिया 09 अपै्रल तक जारी रहेगी। फाइनल मतदाता सूची 19 अपै्रल को जारी की जायेगी।
श्योपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 02 लाख 59 हजार 910 है, जिसमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 01 लाख 33 हजार 981 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 01 लाख 25 हजार 928 है, थर्ड जेण्डर वोटर की संख्या 01 है।
विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 02 लाख 54 हजार 410 है, जिसमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 01 लाख 33 हजार 523 एवं महिला मतदाताओं की संख्या 01 लाख 20 हजार 886 है, थर्ड जेण्डर वोटर की संख्या 02 है।
श्योपुर जिले में 18 से 19 आयुवर्ग के वोटरो की संख्या 18 हजार 232 है, 20 से 29 आयुवर्ग में वोटर संख्या 01 लाख 38 हजार 126 है, 30 से 39 आयुवर्ग में 01 लाख 65 हजार 132 मतदाता है। 40 से 49 आयुवर्ग में 95 हजार 27 वोटर्स है। 50 से 59 आयुवर्ग में मतदाताओं की संख्या 55 हजार 253 है। इसी प्रकार 60 से 69 आयुवर्ग में 28 हजार 351, 70 से 79 आयुवर्ग में 11 हजार 473 तथा 80 प्लस मतदाताओं की संख्या 2577 है। इस प्रकार जिले में कुल 05 लाख 14 हजार 171 सामान्य मतदाता तथा 149 सर्विस वोटर कुल 05 लाख 14 हजार 320 मतदाता है।
जिले में 656 मतदात केन्द्र है, जिनमें शहरी क्षेत्र में 92 तथा ग्रामीण क्षेत्र में 564 मतदान केन्द्र है। श्योपुर विधानसभा क्षेत्र में 329 तथा विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में 327 मतदान केन्द्र है।
मध्यप्रदेश की 29 सीटों पर चुनाव
पहला चरण: 19 अप्रैल – 6 सीट
सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा
दूसरा चरण: 26 अप्रैल – 7 सीट
टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद, बैतूल
तीसरा चरण: 7 मई – 8 सीट
मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल, राजगढ़
चौथा चरण: 13 मई – 8 सीट
देवास, उज्जैन, इंदौर, मंदसौर, रतलाम, धार, खरगोन, खंडवा