श्योपुर, 13-3- 2024
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा प्रधानमंत्री सामाजिक उत्थान एवं रोजगार आधारित जनकल्याण कार्यक्रम पीएम-सूरज पोर्टल का शुभारम्भ किया गया। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव धार जिले से इस कार्यक्रम में शामिल हुए।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने पीएम सूरज पोर्टल को लॉन्च करते हुए देशभर के विभिन्न राज्यों के ऋण सहायता प्राप्त लाभार्थियों से संवाद किया। इस कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों/ संघराज्यों के 526 जिलों से लाभार्थी वर्चुअली रूप से जुडे, साथ ही सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय भारत शासन की ऋण सहायता योजना के लाभार्थी भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए।
प्रधानमंत्री मोदी जी ने तीन राष्ट्रीय निगमों के नए ऋण धारकों, नमस्ते योजना एवं लक्ष्य समूहों-अनुसूचित जाति के अन्य लाभार्थियों, देशभर के विभिन्न राज्यों पिछड़े वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कल्याण योजना के माध्यम से ऋण सहायता प्राप्त लाभार्थियों से संवाद किया।
इस अवसर पर निषादराज भवन जिला पंचायत परिसर में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान पीएम सूरज पोर्टल लॉचिंग कार्यक्रम का सीधा प्रसारण एलईडी के माध्यम से देखा एवं सुना गया।
जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान अपर कलेक्टर डॉ अनुज कुमार रोहतगी, सीईओ जिला पंचायत अतेन्द्र सिंह गुर्जर, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती रेणु सुजीत गर्ग, भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीमती सरोज तोमर, पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष श्रीमती मिथलेश तोमर, सीएमओ सतीश मटसेनिया, सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण एमपी पिपरैया, सहायक संचालक सामाजिक न्याय सुश्री शशि किरण इक्का, डीपीएम एनआरएलएम सोहनकृष्ण मुदगल सहित अन्य अधिकारी एवं हितग्राही उपस्थित थे।