वंदेमातरम के साथ कार्यालयो में हुई कामकाज की शुरूआत
आमजन के प्रति संवेदनशील रहें-नवागत कलेक्टर लोकेश कुमार
सकारात्मक कार्यशैली से कार्य करें अधिकारी
श्योपुर, 01 -3-2024
मध्यप्रदेश शासन द्वारा जारी किये गये आदेश के तहत वर्ष 2014 बैच के आईएएस ऑफिसर लोकेश कुमार को श्योपुर कलेक्टर के रूप में पदस्थ किया गया है। उक्त आदेश के क्रम में गत रात्रि को श्योपुर पहुंचकर नवागत कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड ने आज सुबह 10.15 बजे कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर पदभार ग्रहण किया। कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचने पर अपर कलेक्टर डॉ अनुज कुमार रोहतगी द्वारा उनकी आगवानी करते हुए बुके भेंट कर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर डॉ अनुज कुमार रोहतगी, एसडीएम श्योपुर श्री मनोज गढवाल, कराहल उदयवीर सिंह सिकरवार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
भारतीय प्रशासनीक सेवा के अधिकारी लोकेश कुमार जांगिड सीहोर में सहायक कलेक्टर के रूप में पदस्थ रहें, इसके उपरांत श्योपुर जिले के विजयपुर अनुभाग क्षेत्र में एसडीएम के रूप में अपनी सेवाएं प्रदान की। वे शहडोल जिला मुख्यालय पर भी एसडीएम रहें। अपर कलेक्टर गुना एवं बडवानी के साथ सीईओ जिला पंचायत हरदा के पद पर रहें, श्री जांगिड राज्य शिक्षा मिशन तथा पर्यावरण विभाग में भी अपनी सेवाएं दे चुके है।
कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड के नेतृत्व में माह मार्च 2024 के प्रथम कार्य दिवस पर कार्यालय प्रारंभ होने के तत्काल पूर्व संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन स्थित कार्यालयों के अधिकारी, कर्मचारियों ने राष्ट्रीयगीत वंदेमातरम का गायन कलेक्ट्रेट परिसर श्योपुर में किया विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारियों ने राष्ट्रीयगीत वंदे मातरम का गायन किया। इसके उपरांत शासकीय कार्यालयों में काम-काज की शुरूआत हुई।
परिचयात्मक बैठक में अधिकारियों से रूबरू हुए नवागत कलेक्टर
कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित परिचयात्मक बैठक में अधिकारियों से रूबरू होते हुए कहा कि पूर्ण दक्षता के साथ ईमानदारी से कार्य करें, आमजन के प्रति संवेदनशील रहें। लोगों के साथ हमारे कार्य व्यवहार में संवेदनशीलता झलकनी चाहिए, इससे आमलोगो के बीच शासन, प्रशासन की बेहतर छवि निर्मित होती है। सकारात्मक कार्यशैली के साथ योजनाओं में लाभ देने कार्य किया जायें।