Sunday, December 22, 2024

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज आयेगे 71.89 करोड के कार्यो का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे

Spread the love

71.89 करोड के कार्यो का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे
श्योपुर25 फरवरी 2024

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज 26 फरवरी को श्योपुर जिले के आदिवासी विकासखण्ड कराहल के ग्राम सेंसईपुरा आयेगे तथा चीता प्रोजेक्ट की समीक्षा करेंगे। साथ ही लगभग 350 चीता मित्रों को साईकिल का वितरण भी करेंगे। इस अवसर पर सेंसईपुरा रेस्टहाउस परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान 71.89 करोड के विभिन्न विकास निर्माण कार्यो का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही पीएम जनमन योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को हितलाभ तथा एनआरएलएम अंतर्गत संचालित स्वसहायता समूहों को 10 करोड रूपये की सीसीएल राशि का वितरण करेंगे।माननीय मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का आज 26 फरवरी को दोपहर 2.30 बजे हेलीकॉप्टर से सेंसईपुरा के समीप ग्राम बासेड में बनाये गये हेलीपेड पर आगमन होगा। इसके उपरांत जंगल रिसोर्ट में चीता प्रोजेक्ट के संबंध में बैठक लेकर समीक्षा करेंगे। बैठक में भाग लेने के बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सेंसईपुरा रेस्टहाउस परिसर में आयोजित सभा को संबोधित करेंगे

तथा इस कार्यक्रम के दौरान चीता मित्रो को साईकिल वितरण के साथ ही पीएम जनमन के हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण करेंगे तथा 50 करोड 23 लाख रूपये के विकास एवं निर्माण कार्यो का लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही 21 करोड 66 लाख के विकास एवं निर्माण कार्यो का शिलान्यास करेंगे। इस अवसर पर इंडियन ऑयल कारर्पोरेशन लिमिटेड के सेंसईपुरा में बनने वाले पेट्रोल पम्प का शिलान्यास भी किया जायेगा। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव कार्यक्रम उपरांत शाम 5.15 बजे हेलीकाप्टर से ग्वालियर के लिए प्रस्थान करेंगे।इन कार्यो का होगा लोकार्पणमुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा सेंसईपुरा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कूनों नदी पर 37.62 करोड की लागत से निर्मित पुल का लोकार्पण करेंगे।

इसके साथ ही लोक स्वास्थ्य विभाग जल जीवन मिशन अंतर्गत 8 ग्रामो में 7.16 करोड की नलजल योजनाओं, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा अंतर्गत 2.17 करोड लागत के तीन सडक निर्माण कार्यो, नगर परिषद बडौदा के वार्ड क्र. 12, 13 एवं 14 में 1.44 करोड लागत के सीसी रोड एवं नाला निर्माण कार्यो का लोकार्पण भी होगा। इसके साथ ही आगनबाडी भवन लाडपुरा लागत 28 लाख, ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट कराहल एवं विजयपुर लागत 50-50 लाख, आगनबाडी भवन बर्धा बंजारा लागत 28 लाख, आगनबाडी भवन बावडीचापा लागत 28 लाख के कार्यो का लोकार्पण भी होगा।इन कार्यो का होगा शिलान्यासमुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा 21.66 करोड के विकास एवं निर्माण कार्यो का शिलान्यास भी किया जायेगा, इसके अंतर्गत विजयपुर में हॉस्पीटल से लेकर डाबीपुरा तक डिवाइडर निर्माण कार्य लागत 80 लाख, बर्धा बुजुर्ग स्टेशन से मेडिकल कॉलेज तक सडक निर्माण कार्य लागत 19.87 करोड तथा पॉलीटेक्निक कॉलेज से रूसा मॉडल कॉलेज श्योपुर तक सीसी रोड निर्माण कार्य लागत 99 लाख रूपये शामिल है। इसके साथ ही सेंसईपुरा में आईओसीएल द्वारा लगाये जाने वाले पेट्रोल पम्प का शिलान्यास भी होगा।

- Advertisement -spot_img
Latest news
Related news