श्योपुर ब्रेकिंग 26 जून 2025
आरक्षक भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़े के मामले में फरार चल रहे आरोपी अमिताभ पुत्र कोक सिंह रावत निवासी टुडीला, थाना जौरा, जिला मुरैना पर ₹30,000 का इनाम घोषित किया गया है।
यह इनाम चंबल जोन के पुलिस महानिरीक्षक सचिन कुमार अतुलकर द्वारा, श्योपुर पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र जैन के प्रस्ताव पर और मप्र पुलिस रेगुलेशन के पैरा क्रमांक 80-बी(1) में प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए घोषित किया गया है।
📌 आरोपी के खिलाफ थाना कोतवाली श्योपुर में मामला दर्ज है:
धारा 419 (छल), 420 (धोखाधड़ी), 467 (जालसाजी), 468 (धोखाधड़ी हेतु जालसाजी), 471 (फर्जी दस्तावेज का प्रयोग),
साथ ही – परीक्षा अधिनियम 1982 की धारा 3/4 एवं आधार अधिनियम 2016 की धारा 38 के तहत
अपराध क्रमांक: 102/25 पंजीबद्ध किया गया है।
🔍 पुलिस विभाग की टीमें आरोपी की तलाश में लगातार प्रयासरत हैं। आमजन से भी आग्रह किया गया है कि यदि आरोपी के संबंध में कोई सूचना हो, तो निकटतम थाना या पुलिस को तत्काल सूचित करें। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।
परीक्षा प्रणाली में पारदर्शिता सुनिश्चित करने हेतु पुलिस का यह सख्त कदम सराहनीय है।
क्राइम नेशनल न्यूज़