श्योपुर, 19 जून 2025
ग्रीष्मकालीन फसलों के समर्थन मूल्य पर उपार्जन को लेकर किसानों के लिए राहतभरी खबर है। भारत सरकार की “प्राइस सपोर्ट स्कीम” (PSS) के अंतर्गत जिले में मूंग उपार्जन के लिए किसानों का पंजीयन कार्य आज 19 जून से प्रारंभ हो गया है। यह पंजीयन 5 जुलाई 2025 तक किया जा सकेगा।
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा के निर्देशानुसार जिले में कुल 11 पंजीयन केंद्र निर्धारित किए गए हैं, जहां किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर मूंग बेचने हेतु अपना पंजीयन करवा सकेंगे।
पंजीयन केंद्रों की सूची इस प्रकार है:
विपणन सहकारी संस्था, श्योपुर,/ सेवा सहकारी संस्था, जावदेश्वर,/ सेवा सहकारी संस्था, सोईकला , /सेवा सहकारी संस्था, तुलसेफ/, सेवा सहकारी संस्था, नागरगावड़ा /वृहत्ताकार सहकारी संस्था, उतनवाड़ / सहकारी संस्था, बड़ौदा / सहकारी संस्था, फिलोजपुरा / विपणन सेवा सहकारी संस्था, कराहल / विपणन सेवा सहकारी संस्था, वीरपुर / विपणन सेवा सहकारी संस्था, विजयपुर
कलेक्टर वर्मा ने बताया कि किसान एमपी किसान एप, एमपी ऑनलाइन, कॉमन सर्विस सेंटर (CSC), लोक सेवा केंद्र आदि के माध्यम से भी ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीयन कर सकते हैं।
सरकार द्वारा मूंग का उपार्जन न्यूनतम समर्थन मूल्य पर किया जाएगा, जिससे किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य प्राप्त होगा। इसके लिए पंजीयन अनिवार्य है।
किसानों से अपील:
समय सीमा का ध्यान रखते हुए सभी पात्र किसान जल्द से जल्द अपना पंजीयन कराएं और सरकार द्वारा दी जा रही इस सुविधा का लाभ उठाएं।