श्योपुर, 13 जून 2025
विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर श्योपुर में रक्तदान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री अर्पित वर्मा के मार्गदर्शन में 14 जून, शनिवार को रक्तदान शिविरों की आयोजक संस्थाओं का सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। इस समारोह में 15 जून 2024 से 14 जून 2025 की अवधि के दौरान रक्तदान शिविर आयोजित करने वाली संस्थाओं को सम्मानित किया जाएगा।
इसके साथ ही ब्लड बैंक श्योपुर में सामाजिक संस्था जेसीआई के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन 14 जून को सुबह 10 बजे से किया जाएगा।
सिविल सर्जन डॉ. आर.बी. गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि श्योपुर अंचल में लगातार चलाए जा रहे जागरूकता अभियानों के चलते रक्तदान के प्रति लोगों में सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिला है। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष ब्लड बैंक से लगभग 5000 यूनिट रक्त की आपूर्ति की गई, जिसमें से 1500 यूनिट रक्त विभिन्न शिविरों के माध्यम से संग्रहित किया गया। यह आंकड़ा पिछले वर्षों की तुलना में बेहतर और संतोषजनक है।
जिला प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान कर जरूरतमंदों की जीवन रक्षा में अपना योगदान दें।