33 दिव्यांगजनो के बनाये गए मेडिकल सर्टिफिकेट
श्योपुर, 15 मई 2025
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा के निर्देशानुसार दिव्यांगजनों को मेडिकल बोर्ड से प्रमाण-पत्र बनवाने की सुविधा अब उनके क्षेत्र में ही उपलब्ध कराई जा रही है। इसी क्रम में जिला मुख्यालय से लगभग 150 किलोमीटर दूर विजयपुर जनपद पंचायत सभागार में एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 33 दिव्यांगजनों के मेडिकल सर्टिफिकेट बनाए गए।
सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के तत्वावधान में आयोजित इस शिविर में कुल 41 दिव्यांगजनों का पंजीयन किया गया। मेडिकल बोर्ड की टीम द्वारा परीक्षण उपरांत 33 हितग्राहियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए।
शिविर के दौरान डॉ. विष्णु गर्ग, डॉ. लालित शर्मा, डॉ. राजेश शाक्य, डॉ. गायत्री मित्तल, कंप्यूटर ऑपरेटर नाजिम खान तथा डीडीआरसी प्रशासनिक अधिकारी सतीश सिंह, राजभान पटेल एवं अशोक यादव उपस्थित रहे।
कलेक्टर वर्मा ने जिले के दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाले दिव्यांगजनों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जिला अस्पताल आने की आवश्यकता को समाप्त करने हेतु ऐसे शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, यूडीआईडी कार्ड, पेंशन एवं अन्य लाभों के लिए आवश्यक दस्तावेज अब स्थानीय स्तर पर ही उपलब्ध कराए जा रहे हैं। यह पहल दिव्यांगजनों के लिए सुलभता और सशक्तिकरण की दिशा में एक सराहनीय कदम है।