8 अप्रैल से 22 अप्रैल तक चलेगा पोषण पखवाड़ा, “जीवन के प्रथम 1000 दिवस” थीम पर हो रहे कार्यक्रम
श्योपुर | 08 अप्रैल 2025
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा के मार्गदर्शन में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा श्योपुर जिले के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषण पखवाड़ा की शुरुआत की गई। यह आयोजन 8 अप्रैल से 22 अप्रैल 2025 तक चलेगा, जिसका उद्देश्य मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य के प्रति समुदाय को जागरूक करना है।
इस वर्ष की थीम: जीवन के प्रथम 1000 दिवस पर केंद्रित
वर्ष 2025 के पोषण पखवाड़े की थीम है – “जीवन के प्रथम 1000 दिवस”।
इसमें शिशु के जन्म से पहले और बाद के प्रारंभिक दिनों में पोषण के महत्व को रेखांकित किया गया है।
खास ध्यान दिया जाएगा स्वस्थ जीवनशैली, मोटापे से बचाव, पोषण प्रबंधन और एनीमिया नियंत्रण पर।
📆 सप्ताह भर की गतिविधियों के लिए बना कैलेंडर
जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी ओ.पी. पाण्डेय ने बताया कि कार्यक्रमों का एक विस्तृत कैलेंडर तैयार किया गया है, जिसमें शामिल हैं:
प्रभात फेरी व सामुदायिक जागरूकता
गोद भराई दिवस का आयोजन
गर्भवती महिलाओं की पोषण थाली का प्रदर्शन
आयरन और कैल्शियम दवाओं की उपयोगिता पर चर्चा
टेक होम राशन का वितरण
हीमोग्लोबिन की जांच और टीकाकरण
बच्चों में पोषण स्तर की निगरानी और मोटे अनाज का उपयोग
स्तनपान के महत्व पर जागरूकता
बाल चौपाल, पोषण संवाद, और स्वस्थ जीवनशैली पर चर्चा
🩷 स्वस्थ माँ – स्वस्थ शिशु, पोषण युक्त जीवन की ओर एक कदम
🎙️ Crime National News के साथ जुड़े रहिए – समाज सेहतमंद तो देश मजबूत।