Wednesday, December 18, 2024

कनक भदौरिया का थाईलेण्ड से वापसी पर भव्य स्वागत पूर्व मंत्री रावत एवं हज कमेटी के अध्यक्ष वारसी ने घर पहुंचकर दी शुभकामनाएं

Spread the love

श्योपुर, 09 दिसंबर 2024
थाईलैण्ड में आयोजित वर्ल्ड एविलिटी स्पोर्टस में भारतीय पैरा टीम में शामिल श्योपुर जिले की पैरा खिलाड़ी कु. कनक भदौरिया के 100 मीटर एवं 200 मीटर दौड में गोल्ड मेडल जीत वापस श्योपुर लौटने पर शहरवासियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर पूर्व वन मंत्री रामनिवास रावत एवं कैबिनेट दर्जा मंत्री तथा मध्यप्रदेश हज कमेटी के अध्यक्ष रफत वारसी ने उनके घर पहुंचकर शुभकामनाएं दी।
गोल्ड मेडल जीतकर श्योपुर लौटने पर आज प्रातः 8 बजे खिलाड़ियों, खेल संस्थाओं एवं नगरवासियों द्वारा फूलमाला एवं पुष्पवर्षा से स्वागत करते हुए ढोल नगाड़ों के साथ जूलूस निकालकर उनके निवास तक पहुॅंचाया गया। जुलूस के दौरान जिला खो-खो संघ के खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षकों द्वारा आतिशबाजी के साथ भव्य स्वागत किया। इस दौरान कु. कनक भदौरिया ने खरंजा रोड़ पर स्थित विमलेश्वर महादेव मंदिर पर पहुँचकर भगवान शिव का आशिर्वाद प्राप्त किया एवं मोहल्ले वासियों ने आतिशबाजी कर मिठाईयां बांटकर खशी जाहिर की। निवास पर पहुंचने पर कु. कनक के माता-पिता एवं मामा मामी ने कु. कनक के साथ साथ कोच मुजीव खान, पंकज शर्मा, डेलन तुमराची एवं अन्य सभी प्रशिक्षकों का तिलक लगा कर स्वागत किया।

उल्लेखनीय है कि वर्ल्ड एविलिटी स्पोर्टस यूथ गेम में श्योपुर की पैरा खिलाडी कनक भदौरिया ने टी-38 कैटेगिरी में 100 मीटर दौड को 15.80 सैकेण्ड का समय निकालते हुए विश्व स्तर पर अपना परचम लहराया है। इसके साथ ही उन्होने 200 मीटर दौड में गोल्ड हासिल किया है। उक्त प्रतियोगिताओं में मेडल जीतकर कनक ने जापान में होने वाले एशियन गेम्स 2025 के लिए क्वालिफाई कर लिया है। 1 से 7 दिसंबर तक थाईलैण्ड के सोंगखला शहर में आयोजित उक्त स्पोर्टस यूथ गेम्स में कनक ने यह सफलता हासिल की है।

इस कार्यक्रम के उपरांत कु. कनक भदौरिया के निवास पर पहुंचकर पूर्व वन एवं पर्यावरण मंत्री रामनिवास रावत एव हज कमेटी अध्यक्ष रफत वारसी, राघवेन्द्र जाट, सुजीत गर्ग अन्य जनप्रतिनिधियों ने पुष्पगुच्छ भेंटकर एवं माल्यार्पण कर कु. कनक का स्वागत किया तथा आगामी प्रतियोगिताओ में विजेता बनने के लिए शुभकामनाएं दी गई।

- Advertisement -spot_img
Latest news
Related news