Monday, December 23, 2024

मतदान 13 नवंबर को, सुबह 7 बजे से सांय 6 बजे तक डलेगे वोट विधानसभा उप चुनाव में मतदान दिवस को संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में अवकाश घोषित श्योपुर, 03 नवंबर 2024 राज्य शासन ने जिला श्योपुर के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 02 -विजयपुर एवं जिला सीहोर के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 156 – बुधनी में विधानसभा उप चुनाव के लिए मतदान के दिन 13 नवम्बर (बुधवार) को सार्वजनिक एवं सामान्य अवकाश घोषित किया है।

Spread the love

श्योपुर, 03 नवंबर 2024
श्योपुर जिले के विधानसभा क्षेत्र विजयपुर में उप निर्वाचन के तहत 13 नवंबर को मतदान होगा, निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान की प्रक्रिया संपन्न कराई जायेगी।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री किशोर कुमार कन्याल ने बताया कि विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 327 मतदान केन्द्र है, जिनमें से मतदान केन्द्र क्रमांक 15 बागचा विस्थापित होने से अब वर्तमान में मतदाता विहिन है। इन मतदान केन्द्रों पर 13 नवंबर को प्रातः 7 बजे से सांय 6 बजे तक मतदान की प्रक्रिया संपन्न होगी। उन्होने बताया कि विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 2 लाख 54 हजार 714 मतदाता है, जिनमें से 1 लाख 33 हजार 581 पुरूष एवं 1 लाख 21 हजार 131 महिला वोटर है, थर्ड जेण्डर वोटर की संख्या 02 है, इसके अलावा 103 सर्विस वोटर भी विधानसभा क्षेत्र में है।
विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में 18 से 19 वर्ष आयुवर्ग के 4 हजार 466 वोटर है, 20 से 29 वर्ष आयुवर्ग के 68 हजार 164 वोटर, 30 से 39 वर्ष आयुवर्ग में 86 हजार 607, 40 से 49 वर्ष आयुवर्ग में 46 हजार 764, 50 से 59 वर्ष के आयुवर्ग में 27 हजार 603, 60 से 69 वर्ष के आयुवर्ग में 13 हजार 830, 70 से 79 वर्ष आयुवर्ग में 5 हजार 939 तथा 80 से 89 आयुवर्ग में 1 हजार 205 मतदाता है। 90 से 99 साल की आयु के 121 तथा 100 प्लस के 15 मतदाता है।
विजयपुर क्षेत्र में मतदान केन्द्रों की संख्या 327 है, जिनमें से ग्रामीण क्षेत्र में 312 तथा शहरी क्षेत्र में 15 मतदान केन्द्र है।

विधानसभा उप चुनाव में मतदान दिवस को संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में अवकाश घोषित

राज्य शासन ने जिला श्योपुर के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 02 -विजयपुर एवं जिला सीहोर के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 156 – बुधनी में विधानसभा उप चुनाव के लिए मतदान के दिन 13 नवम्बर (बुधवार) को सार्वजनिक एवं सामान्य अवकाश घोषित किया है।

- Advertisement -spot_img
Latest news
Related news