Friday, December 20, 2024

मंच से नए सीएम की तारीफ करते करते पूर्व सीएम शिवराज और खुद की भी किरकिरी करा बैठे  पूर्व विधायक सीताराम आदिवासी

Spread the love

 पूर्व विधायक सीताराम आदिवासी विजयपुर में बीजेपी प्रत्याशी रामनिवास रावत  का नामांकन पर्चा भरवाने आज 24 अक्टूबर को सीएम मोहन यादव और तमाम बड़े नेता विजयपुर आए हुए थे,चुनावी प्रचार प्रसार के लिए मंच भी सजाया गया था। मंच पर अपने भाषण के दौरान सीताराम आदिवासी नए सीएम मोहन यादव की तारीफ में इतने मगन हो गए की वह अपने कार्यकाल और अपने खास कहे जाने वाले पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान तक की किरकिरी करा बैठे।

हुआ ये की मंच से सीताराम आदिवासी ने ये भाषण दे दिया की मुख्यमंत्री मोहन यादव इसलिए बार बार यहां आ रहे हैं क्योंकि विजयपुर में आज दिनांक तक कोई विकास ही नहीं हुआ है, लेकिन अब मुख्यमंत्री यहां पर पूरा विकास करवाएंगे अब यहां खूब तरक्की होगी,ये सब कहते समय सीताराम ये भूल गए की वह खुद भी विजयपुर विधानसभा में 5 साल विधायक रह चुके हैं और सीएम शिवराज प्रदेश में 15 साल बतौर मुख्यमंत्री रह चुके हैं तो क्या तब से लेकर अब तक कोई विकास की गंगा विजयपुर विधानसभा में नही बहाई गई थी ,जो अब रामनिवास रावत के बीजेपी में शामिल हो जाने और सीएम की कुर्सी पर डॉक्टर मोहन यादव के बैठने से बहेगी।। भले ही यह सब तारीफ पूर्व विधायक सीताराम आदिवासी ने नए मुख्यमंत्री के आगे अपने नंबर बढ़ाने के लिए कही हों या उन्हें जो अभी हाल ही में राज्यमंत्री दर्जा दिया गया है उस एहसान के बदले के लिए कही हो मगर अब ये सियासी चर्चा बन गई है और उनका यह बयान खूब सुर्खियां बटोर रहा है।

अमित कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट

 

- Advertisement -spot_img
Latest news
Related news