श्योपुर, 12 सितंबर 2024
कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड ने श्योपुर जिले में अतिवर्षा के अलर्ट को दृष्टिगत रखते हुए बाढ एवं राहत कार्यो से जुडे अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिये है। गत बुधवार को श्योपुर जिले में 82.8 मिलीमीटर वर्षा दर्ज हुई है तथा अगले 24 घंटे में मौसम विभाग की एडवाईजरी अनुसार सभी एसडीएम, तहसीलदारो एवं नायब तहसीलदारो को निर्देश दिये है कि रेवेन्यू अमले एवं अन्य स्त्रोतो के माध्यम से अपने-अपने क्षेत्र में निगरानी रखी जाये तथा विपरित परिस्थितियों में तत्काल कार्यवाही की जाये। उन्होने कहा कि किसी भी क्षेत्र में जलभराव की सूचना पर तत्काल बाढ नियंत्रण कक्ष को अवगत कराया जाये एवं सुरक्षात्मक उपाय सुनिश्चित किये जायें। बाढ नियंत्रण कक्ष 24 घंटे चालू है, जिसके माध्यम से निगरानी की जा रही है तथा नदियों के जलस्तर पर भी निगाह रखी जा रही है। उन्होने नागरिको से अपील की है कि कोई भी व्यक्ति नदी के किनारे या जल भराव के क्षेत्र में न जाये, किसी भी प्रकार की आपातकालीन स्थिति एवं सहायता के लिए जिला स्तरीय बाढ नियंत्रण कक्ष के दूरभाष क्रमांक 07530-222631 एवं 07530-221459 पर सूचना दी जा सकती है।
सूंडी गांव से 8 ग्रामीणों का रेस्क्यू
कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड द्वारा दिये गये निर्देशो के क्रम में सूंडी गांव से 8 ग्रामीण एसडीआरएफ की टीम द्वारा रेस्क्यू किये गये है। मौके पर पहुंचे एसडीएम श्री मनोज गढवाल ने बताया कि पार्वती नदी के टापू पर बसे संूडी गांव से 8 ग्रामीण रेस्क्यू किये गये है तथा गांव में एहतियातन सुरक्षात्मक उपाय सुनिश्चित किये गये है। अमले द्वारा निगरानी रखी जा रही है। उन्होने बताया कि सीप नदी के किनारे की बस्तियो में मौसम विभाग के आगामी अलर्ट अनुसार सर्तकता बरती जा रही है, फिलहाल जल भराव की स्थिति नही है। सीएमओ श्री सतीश मटसेनिया ने बताया कि नगरपालिका का अमला सीप नदी के किनारे स्थित बस्तियों पर नजर रखे हुए है, वर्तमान में जल भराव की कही से सूचना नही है। तहसीलदार अर्जुन सिंह भदौरिया ने जानकारी दी कि ग्राम हलगावडा में जल भराव की सूचना पर राजस्व अमले के साथ मौके पर पहुंचकर जल निकासी के प्रबंध किये गये है। बडौदा तहसीलदार श्रीमती मनीषा मिश्रा ने बताया कि बडौदा में गत बुधवार की रात्रि को बारिश के कारण जल भराव वाले स्थानो पर नगर परिषद के अमले के माध्यम से जल निकासी के प्रबंध किये गये है। उन्होने बताया कि सामुदायिक अस्पताल बडौदा में वार्ड नंबर 15 बडौदा निवासी महिला को बीमारी के चलते अस्पताल में भर्ती थी, जिसकी उपचार के दौरान मृत्यु हो गई थी, मृतक की डेड बाडी वाहन से उसके घर पहुंचा दी गई है।
रपटो एवं पुलियाओं पर पानी होने की स्थिति में वाहन न निकाले
कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड द्वारा बाढ राहत एवं बचाव कार्यो के संबंध में जारी निर्देशो के क्रम में जिला परिवहन अधिकारी श्री आरएस चिकवा द्वारा वाहन चालको एवं मालिको के लिए एडवाईजरी जारी की गई है कि वर्षा ऋतु के समय नदी, नालो, पुलियाओं एवं रपटो में पानी ओवरफ्लो तथा खतरे के निशान पर होने की स्थिति में वाहनो को न निकाले। इसके साथ ही वाहनो में ओवर लोडिंग न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जायें। किसी भी प्रकार की घटना, दुर्घटना तथा मार्ग में खतरा होने पर जिला स्तरीय बाढ नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर पर सूचना दी जायें।
जिला स्तरीय बाढ नियंत्रण कक्ष के दूरभाष क्रमांक 07530-222631 एवं 07530-221459 पर सूचना दी जा सकती है।