Monday, December 23, 2024

भगवान जगन्नाथ स्वामी की 135 वें वर्ष में निकाली भव्य जगन्नाथ रथयात्रा भक्तो को दर्शन देते हुए रथ पर सवार होकर निकले जगत के नाथ पहुंचे मौसी के घर

Spread the love

दिनांक 07.07.2024
भक्तो को दर्शन देते हुए रथ पर सवार होकर निकले जगत के नाथ पहुंचे मौसी के घर

135 वें वर्ष में निकाली भव्य जगन्नाथ रथयात्रा

 जगत के नाथ भगवान जगन्नाथ स्वामी अपने बड़े भाई बलभद्र, बहिन देवी सुभद्रा के साथ भक्तो को दर्शन देने रथ पर सवार होकर निकले संस्कारधानी जबलपुर से 135 वें वर्ष में रथयात्रा निकाली गई जगदीश स्वामी कर्मा माई शंकर भगवान मंदिर ट्रस्ट लॉर्डगंज के तत्वाधान में साहू धर्मशाला गढ़ाफाटक स्थित मंदिर से प्रारंभ हुई रथयात्रा चरहाई, बड़े महावीर मंदिर, बड़ा फुहारा, सराफा , कोतवाली, मिलोनिगंज, हनुमानताल होते हुए बड़ी खेरमाई मंदिर पहुंची जहां सिंहवाहिनी मंदिर में अपनी मौसी के घर भगवान विश्राम करने रुकेंगे। भगवान 12 दिनो तक अपनी मौसी के घर में रहेंगे और गुरु पूर्णिमा के दिन भगवान की वापसी रथयात्रा निकाली जाएगी और भगवान अपने मंदिर में विराजित होंगे। रथयात्रा में भगवान के रथ के साथ ही अंतराष्ट्रीय श्याम बैंड, धमाल पार्टी के साथ भगवान को मीठे भात का भोग लगाया गया और रथयात्रा के दौरान इसका वितरण भक्तो को किया गया जगह-जगह भंडारे का भव्य आयोजन किया गया

बाइट .01 कपिल दुबे ब्राह्मण समाज अध्यक्ष
बाइट .02 गीता पांडे श्रद्धालु भक्त

- Advertisement -spot_img
Latest news
Related news