श्योपुर दिनांक 30/6/24
05 आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई 11 बाईक बरामद ।
श्योपुर एवं सीमावर्ती राज्य राजस्थान में सक्रिय गिरोह से मिलकर करते है बाईक चोरी।
श्योपुर दिनाँक 30 /6/ 2024
पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद के कुशल निर्देशन, अति० पुलिस अधीक्षक सतेन्द्र सिंह तोमर के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी श्योपुर राजीव कुमार गुप्ता की मॉनिटरिंग में कोतवाली पुलिस टीम को बडी सफलता हाथ लगी है जहाँ पुलिस टीम द्वारा अंतर्राज्यीय बाईक चोर गिरोह का पर्दाफाश कर गिरोह के 05 सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 11 बाईक बरामद की है। घटनाक्रम- पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा टीआई कोतवाली निरीक्षक योगेन्द्र सिंह जादौन के नेतृत्व में एक टीम गठित कर बाईक चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाए जाने एवं चोरी की गई बाईक को बरामद किए जाने के निर्देश दिए गए थे। प्राप्त निर्देशों के पालन में पुलिस टीम द्वारा विभिन्न स्थानों से प्राप्त सीसीटीव्ही फुटेज एकत्रिक कर उनका बारीकी से अवलोकन किया गया साथ ही तकनीकि साधनों हेतु सायबर सेल की मदद ली गई पुलिस टीम द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर साक्ष्य जुटाए गए। मिले गए साक्ष्यों के आधार पर पुलिस द्वारा आरोपियों की धरपकड की व उनसे सख्ती से पूछताछ की पूछताछ पर आरोपियों द्वारा श्योपुर से चोरी की गई बाईक रखे होने के स्थान के बारे में बताया। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस टीम ने विभिन्न स्थानों से चोरी की गई 11 बाईक बरामद की गई। पुलिस की सक्रियता- आरोपियों से पूछताछ पर आरोपियों के राजस्थान में सक्रिय बाईक चोर गिरोह से मिलीभगत होने के संबंध मॅजानकारी प्राप्त हुई है जिसके संबंध में और अधिक जानकारी जुटाई जा रही है ठोस साक्ष्य मिलने पर इस प्रकार की गिरोह के खिलाफ और अधिक प्रभावी कार्यवाही की जावेगी। साथ ही कोतवाली पुलिस की 03 अलग-अलग टीम गठित की गई है जो शहर में बिना नंबर प्लेट एवं सादा नंबरप्लेट इस्तेमाल कर रहे वाहनों के खिलाफ कार्यवाही करेगी।
– 1-कोतवाली टीम- बाईक चोर गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी में एवं बाईक वरामद कराने में आर. 234 रामलखन रावत, आर. 456 देवेन्द्र सिंह गुर्जर, आर. 29 दिलीप शर्मा, आर. 493 राधेश्याम शर्मा, आर. 481 राजकुमार रावत, आर 01 राजू रावत, आर 500 कमलकिशोर गुर्जर, आर. 616 रविन्द्र त्यागी की सराहनीय भूमिका रही। 2-वीरपुर टीम – उनि महेन्द्र धाकड, आर. राजकुमार मीणा पुलिस थाना कोतवाली सराहनीय भूमिका
गिरफ्तार आरोपी- 1. अरमान उर्फ मूसा पुत्र जाहिद निवासी इस्लामपुरा मंडी के पीछे श्योपुर। 2. अरमान उर्फ व्हीआईपी पुत्र नासिर निवासी इस्लामपुरा मंडी के पीछे श्योपुर। 3. रेहान पुत्र इंसाफ पठान निवासी वीरपुर जिला श्योपुर । 4. अरवाज पुत्र हफीज खान नि वीरपुर श्योपुर। 5 अभिषेक उर्फ अभी मीणा नि ग्राम वगवाडा थाना देहात श्योपुर।
क्रमांक / मौटसाइकिल / वाहन क्र. / वाहन स्वामी
01 HERO HF DELUXE RJ28SU3416 पूरन पुत्र मोतीलाल बंजारा नि. ग्राम तसाया बांरा राजस्थान
02 TVS VICTOR MP31MD9153 विष्णु पुत्र नरेश वैष्णव नि. कमालखेडली
03 SPLENDOR PLUS RJ14KS8543 महावीर पुत्र रामकल्याण शर्मा नि. सांगनेर जयपुर
04 SPELENDOR PLUS RJ14KR0386 सवीना पत्नि अब्दल सलाम नि. सांगनेर जयपुर
05 SPELENDOR PLUS RJ14KG8169 योगेश पुत्र ओमप्रकाश सैनी नि. मानसरोवर जयपुर
06 HERO HF DELUXE MP31MG3812 दुर्गाशंकर पुत्र नारायण रैंगर नि. रैंगर मौहल्ला श्योपुर
07 BAJAJ PULSAR125 MP31MJ1086 दुर्गेश जाटव पुत्र मुरारी निवासी हरिजन बस्ती वीरपुर श्योपुर
08 HERO SPELENDOR PLUS RJ42SD8483 वीरबहादुर पुत्र बाबूलाल गुर्जर निवासी अजमेर राजस्थान
09 HERO SPELENDOR PLUS MP31MG4879 नाथू पुत्र रमेश माहौर निवासी वार्ड 11 श्योपुर
नोट -02 अन्य मौटरसाइकिल के इंजन नंबर व चैसिस नंबर घिसे होने के कारण उक्त मौटरसाइकिल के रजिस्ट्रेशन नंबर व वाहन स्वामी का पता किया जा रहा है।