खबर श्योपुर से हैं जहां कभी डकैत शरण लिया करते थे आज फिर वही बंदूकों की फायरिंग की आवाजें क्षेत्र में गूंजने लगी है ,
एक बार फिर हथियारबंद बदमाशों ने कराहल के सेसईपुरा गांव में अंधाधुध फायरिंग की है और कुछ घरों को चिन्हित कर घरों पर भी गोलियां चलाई है, इस घटना से अब ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है । हालांकि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस हरकत में आई और रात को ही मौके पर पहुंची लेकिन जब तक वहां से यह अज्ञात हथियारबंद बदमाश फरार हो चुके थे अब पुलिस ग्रामीणों से बातचीत और पूछताछ कर रही है और एक टीम जंगल की ओर अज्ञात बदमाशों की सर्चिंग में रवाना हो गई है ।
मामले में एक बड़ा मोड़ आया है की फायरिंग करने वाले अज्ञात बदमाशों की पहचान पुलिस ने कर ली है ग्रामीणों ने नाम सहित बदमाशों की पहचान करवाई है । फायरिंग और दहशत फैलाने वाले कोई और नहीं बल्कि मुरैना के ही हथियारबन्द बदमाश निकले जिनमें मुख्य आरोपी की पहचान योगेंद्र ऊर्फ राजवीर गुर्जर के रुप में हुई है जो मुरैना जिले के सरायछोला का निवासी है,इस आरोपी के कई क्रिमिनल रिकॉर्ड हैं पूर्व में भी मुरैना थाने में कई मामले दर्ज हैं ,राजबीर गुर्जर का सेसईपुरा निवासी जगदीश गुर्जर से कुछ मामले को लेकर पुराना विवाद और रंजिश चली आ रही है , यह आरोपी कुछ दिनों पहले भी सेसईपुरा में इन्हें धमकी देकर गया था जिसकी रिपोर्ट भी सेसईपुरा थाने में दर्ज है ,लेकिन हद तो तब हो गई जब कल देर रात युवक अपने साथ 7 से 8 हथियार बंद बदमाशों को लेकर सेसईपुरा आ धमका और कुछ घरों को चिह्नित कर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी लोगों ने बताया कि बदमाशों के ऊपर इतना जुनून सवार था की उन्होंने 1 या 2 नही बल्कि 20 से 25 राउंड फायर किए ये राउंड घर की दीवारों ,दरवाजे खिड़कियां और गाड़ी में जाकर लगे ,घर में मौजूद लोगों ने जैसे तैसे छिपकर अपनी जान बचाई ,पड़ोसियों की मदद से पुलिस को फोन लगाया तब जाकर पुलिस पहुंची मगर तब तक बदमाश घर के पीछे जंगल के रास्ते भाग गए थे, हालांकि पुलिस ने 2 घंटे की जांच पड़ताल के बाद ही अज्ञात बदमाशों की पहचान कर ली और उनके खिलाफ धारा 307,294 और 34 के तहत एफआईआर भी कर ली है । सुबह घटनास्थल पर एसडीओपी प्रवीण अष्ठाना ने मोका मुआयना किया और मामले की गंभीरता को देखते हुए एक पुलिस टीम आरोपियों को पकड़ने के लिए मुरैना रवाना कर दी है,
वहीं बीजेपी के पूर्व विधायक सीताराम आदिवासी भी घटनास्थल पर आ गए और उन्होंने क्षेत्र में घटित हुई इस घटना का सख्त विरोध किया और जल्द आरोपियों को पकड़ने के लिए एसपी से बात की है साथ ही उन्होंने सेसईपुरा थाना प्रभारी बदलने की भी बात उठाई है,