Friday, December 20, 2024

दूल्हा दुल्हन का अनोखा प्रदर्शन पुलिस चौकी के बाहर दूल्हा-दुल्हन ने दिया धरना, बारातियों के साथ मारपीट और दूल्हे की बेज्जती से नाराज थे घराती और बाराती

Spread the love

दिनांक25-5-2024

दिनांक 25-5-2024

शिवपुरी में बारातियों के साथ हुई मारपीट के बाद दुल्हा-दुल्हन फेरे लेने से पहले कार्यवाही की मांग को लेकर पुलिस चौकी के सामने धरने पर बैठ गए। करीब ढाई घंटे बाद पुलिस ने सुनवाई की, इसके बाद दूल्हा-दुल्हन के साथ धरने पर बैठे घराती और बराती धरने से हटने को राजी हुए। बाद में पुलिस सुरक्षा के बीच दूल्हा-दुल्हन के फेरे कराए गए हैं।

जानकारी के मुताबिक़ दतिया जिले के जिगना थाना क्षेत्र के उदगवा गांव से ब्रजेश जाटव की बारात शुक्रवार को शिवपुरी जिले के पिछोर तहसील के सुजावनी गांव आई हुई थी। रात में डीजे की धुन बाराती नाचते-गाते दुल्हन के घर की ओर बढ़ रही थी। इसी दौरान बारात गांव के पाल समाज के मोहल्ले से होकर गुजर रही थी। इसी दौरान पाल समाज के लोगों और बारातियों के बीच झगड़ा हो गया। इस झगड़े में दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई साथ ही बारात में साथ चल रहे वाहनों में तोड़फोड़ कर दी गई।

- Advertisement -spot_img
Latest news
Related news