दिनांक25-5-2024
ग्वालियर के मुरार जिला चिकित्सालय में उस समय हंगामा हो गया जब यहां इलाज करने पहुंचे एक युवक ने डॉक्टर पर ही प्राण घातक हमला कर दिया इतना ही नहीं युवक के साथ आए लोगों ने अस्पताल परिसर में पत्थर बाजी भी की जिसमें ड्यूटी डॉक्टर सहित तीन लोग घायल हो गए एकाएक हुए घटनाक्रम के बाद डॉक्टर और अस्पताल स्टाफ भी एकत्रित हो गया और काम बंद करते हुए मुरार थाने पहुंच कर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया घटनाक्रम के बाद पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और तीन नामजद सहित अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए विवेचना शुरू कर दि है। घटनाक्रम के मुताबिक टीवी एवं चेस्ट रोग विशेषज्ञ डॉक्टर दिलीप राजोरिया 108 नंबर ओपीडी में बैठकर मरीजों को देख रहे थे तभी यहां अपनी पत्नी के साथ पहुंचे एक युवक ने घबराहट होने की शिकायत की जिस पर टीवी विशेषज्ञ द्वारा उन्हें 105 नंबर में मेडिसिन डिपार्टमेंट में जाने की सलाह दी गई तो यह युवक डॉक्टर से ही उलझ गया और बाद में देखने की धमकी देते हुए वहां से चला गया, कुछ देर बाद यह युवक अपने तीन से चार अन्य साथियों के साथ मौके पर पहुंचा और टीवी विशेषज्ञ डॉक्टर दिलीप राजोरिया के साथ मारपीट करते हुए उनके सिर में जोरदार प्रहार किया गया जिस डॉक्टर दिलीप राजोरिया का सिर फट गया घटनाक्रम के बाद यहां मौजूद लोगों ने तुरंत दो लोगों को मौके पर ही पकड़ लिया और अस्पताल कर्मचारी और डॉक्टर ने काम बंद करते हुए हड़ताल की चेतावनी दे दी अस्पताल में हंगामे की सूचना मिलते ही आईएमओ डॉक्टर आलोक पुरोहित, सीएमएचओ डॉक्टर आरके राजोरिया भी तुरंत मौके पर पहुंचे और मुरार थाने पहुंचकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी पुलिस को दी गई हमले में घायल हुए डॉक्टर दिलीप राजोरिया का उपचार करते हुए उनकी एमएलसी कराई गई सीएमएचओ डॉक्टर आरके राजोरिया का कहना है कि पूरे घटनाक्रम के बाद उन्होंने कलेक्टर और एसपी से चर्चा कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी है अस्पताल परिसर में पुलिस चौकी भी बनी है लेकिन यहां कोई पुलिसकर्मी मौजूद नहीं था और आए दिन यहां डॉक्टर के साथ इस तरह की घटनाएं होना गंभीर बात है।
डॉ दिलीप राजोरिया, हमले में घायल हुए टीवी विशेषज्ञ
डॉ आलोक पुरोहित आरएमओ जिला अस्पताल ग्वालियर
घटना की जानकारी मिलने पर मुरार थाना पहुंचे एडिशनल एसपी अखिलेश रेनवाल का कहना है कि डॉक्टरों की शिकायत पर FIR दर्ज की गई है और सभी आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है