Friday, December 20, 2024

कलेक्टर ने किया अस्पताल का निरीक्षण, बुनियादी सुविधाएं बढाने के निर्देश ओपीडी में रोगियों से चर्चा कर ली जानकारी

Spread the love

श्योपुर, 21-5- 2024
कलेक्टर  लोकेश कुमार जांगिड द्वारा आज जिला चिकित्सालय का निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया तथा सिविल सर्जन डॉ दिलीप सिकरवार को अस्पताल में बुनियादी सुविधाएं बढाने के निर्देश दिये गये। इस दौरान उन्होने ओपीडी में रोगियो से चर्चा भी की। भ्रमण के दौरान मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ राजेश गौर भी उपस्थित थे।
कलेक्टर  लोकेश कुमार जांगिड आज सुबह के समय अस्पताल पहुंचे तथा अस्पताल के प्रत्येक वार्ड एवं विभिन्न कक्षो का निरीक्षण किया गया। उन्होने सिविल सर्जन डॉ सिकरवार को निर्देश दिये कि ओपीडी में आने वाले रोगियों के लिए पेयजल व्यवस्था हेतु अलग से वाटरकूलर लगाया जायें। इसके साथ ही उन्होने कहा कि डोर टू एवं डोर थ्री पर बाहर की ओर लगे वाटरकूलर्स को भवन के अंदर ही लगवाया जायें, जिससे रोगियों के परिजनो तथा परिचारको को पानी लेने के लिए बिल्डिंग से बाहर न जाना पडे। उन्होने ओपीडी में रोगियों के बैठने के लिए अतिरिक्त बेंच लगाने के निर्देश भी दिये। इस दौरान उन्होने ओपीडी में रोगियों से चर्चा कर चिकित्सको के समय पर ओपीडी में बैठने तथा दवाई वितरण व्यवस्था के बारे में जानकारी भी ली।


कलेक्टर लोकेश कुमार जागिड द्वारा अस्पताल भ्रमण के दौरान ओपीडी सहित आईसीयू, जनरल वार्ड, नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई, चाईल्ड आईसीयू, सीटी स्कैन कक्ष, सोनोग्राफी कक्ष, मनोचिकित्सा कक्ष, ओपीडी कक्ष, लैब, मेटरनिटी वार्ड आदि का निरीक्षण किया गया। उन्होने कहा कि सभी वार्डो में शौचालय एवं टायलेट की नियमित रूप से साफ-सफाई कराई जायें तथा आवश्यकतानुसार सुरक्षाकर्मियों की व्यवस्था सुनिश्चित की जायें।

- Advertisement -spot_img
Latest news
Related news