दिनांक 13 /5/24
गर्मियों का मौसम आते ही श्योपुर छेत्र में चोरियों की वारदाते बढ़ने लगी है
श्योपुर जिले के आवदा थाना क्षेत्र के ग्राम झिरन्या में खेतों से ट्यूबवेल की केबल चोरी करते दो चोरों को ग्रामीणों ने धर दबोचा पकड़े गए चोरों से एक बंदूक भी बरामद हुई है यह लोग रात के अंधेरे में तीन बाइको से 6 लोग आए थे
दिनांक 12 /5/24 को रविवार सोमवार की दरमियानी रात को आवदा थाना क्षेत्र में ग्राम झिरन्या में रात्री के समय 3 मोटरसाइकिलो पर 6 लोग सवार होकर आए चोर जो डीपी का तेल, मोटरों की केबल आदि चौरी करते हुए ग्रामीणों ने खेतों में घेराबंदी कर पकड़े
ग्रामीण जब चोरों की घेराबंदी कर रहे थे तो एक चोर जिस पर टोपी दार बंदूक लोडेड थी साथ खाने पिने सामान भी था जिसे मुकेश ,राजेन्द्र,ओमप्रकश ,मुडया उर्फ राजेन्द्र जाट आदि ग्रामीणों ने रात के अंधेरे में बड़ी टोर्चों की सहायता से चकाचौंध कर धोखे से पकड़ा और बंदूक छीनी
जब तक सुबह के 3 बज चुके थे इस बीच एक मोटरसाइकिल भाग चुकी थीं दूसरी मोटरसाइकिल जंगल में जाकर छिप गए थे जो सुबह में निकले तब ग्राम वासियों ने रोकना चाहा किंतु भागने में सफल रहे
वहीं सुबह सुंसवाड़ा चौकी से पोलिस पहुंची उसके बाद आबदा थाने को जानकारी दी तब आबदा पोलिस मौके पर पहुंचीं तब उन्होने दोनों चोर सहित पकड़ी गईं बंदूक को कब्जे में किया और वारदात की नीयत से लोडेड भरी बंदूक को खाली करवाया
गुप्त सूत्रों के हवाले मिली जानकारी के अनुसार माने तो राजपाल मोगिया 5 रूपया सेकड़े ब्याज पर पैसा उधारी देता है और बदमाश प्रकृति का है अगर इस चोरी की घटना की सही जांच की जाय तो भागने वालों को गिरफ्तार कर पूछताछ करें तो इस में बड़े और कबाड़ी लोगों की मिली भगत सामने आएगी
दो लोगो को पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से पकड़ा है जिनसे पुलिस ने एक बंदूक और बाइक बरामद की हे और दो वाइको पर सवार चार लोग भागने में कामयाब हो गए हैं इनके द्वारा गांव में लगभग दो दर्जन से ज्यादा ट्यूबवेलों की केवल चोरी की गई है आवदा पुलिस टीम पकड़े गए चोरों को थाने लेकर पहुंची पकड़े गए चोरों से ट्यूबवेलो से चोरी की गई केवल बरामद कर ली गई है और दो लोगो को पकड़ा गया है पकड़े गए दोनो चोर खिरखिरी गांव के रहने वाले हैं इनका नाम राजपाल मोगिया और संतोष आदिवासी है
अभिषेक आनंद एसपी श्योपुर