दिनांक 13 मई 2024
पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंन ने बताया कि जिले के विभिन्न थानान्तर्गत रहने वाले नागरिकों ने अपने मोबाइल फोन कहीं गुम हो जाने संबंधी आवेदन प्रस्तुत किये थे
जिसपर अति. पुलिस अधीक्षक सतेन्द्र सिंह तोमर की मॉनिटरिंग एवं डीएसपी मुख्यालय के नेतृत्व में सायबर सेल टीम को गुम हुए मोबाइल खोजने के निर्देश दिए गए थे। सायबर सेल टीम द्वारा विभिन्न जिलों व थाना क्षेत्रों से 30 मोबाइल अनुमानित कीमत करीब 4.90 लाख रू बरामद करने में सफलता प्राप्त की।
आज दिनांक 13.05.2023 को पुलिस कंट्रोल रूम श्योपुर में प्रेसवार्ता आयोजित की गई जिसमें आवेदक सेफअली नि श्योपुर, चंद्रवीर सिंह नि शिवपुरी, इमरान कान नि श्योपुर, राजेश त्यागी नि लाडपुरा विजयपुर, राहुल मित्तल नि विजयपुर, महेश वर्मा नि रघुनाथपुर विजयपुर, रघुवीर धाकड नि गिरधरपुरा विजयपुर, अजयराय वंसल नि विजयपुर, गुरुप्रीत सिंह नि नंदापुरा श्योपुर, सुरेन्द्र ओढ नि मऊ श्योपुर, मायाबाई नि श्योपुर, हरिओम नि किलोरच श्योपुर, देवीशंकर नि कुडायथा श्योपुर, विष्णु रावत नि अरोंदरी वीरपुर, दिलशाद खान नि बडौदा, संजय आदिवासी नि गोरस, मनफूल माहौर नि रायपुरा श्योपुर, इंतेजार खान नि श्योपुर, रवि आदिवासी नि ढंगदा, भीमसिंह कुशवाह नि विजयपुर, हरिओम मीणा नि सामरसा, जगदीश प्रसाद 14 वी वाहिनी कैंप श्योपुर, हरिसिंह चंदेल नि गसवानी, रामराज नि सोंठवा, विष्णु मित्तल नि टोडी बाजार श्योपुर, आरिफ अहमद नि श्योपुर, शिवराज कुशवाह विजयपुर, सीताराम आदिवासी नि क्रेशर कॉलोनी श्योपुर, दिनेश राठौर नि पटेल चौक श्योपुर को उनके खोये हुए मोबाइल फोन सुपुर्द किये गए। गुम मोबाईलों को खोजने का अभियान सायबर पुलिस टीम द्वारा निरन्तर जारी है जिसके तहत अन्य प्राप्त आवेदनों पर भी कार्यवाही कर और मोबाइल खोजें जाएगे।
सराहनीय भूमिका गुम मोबाईलों को ढूँढने सायबर सेल टीम प्रआर संजय चतुर्वेदी, आर राजबल्लभ, आर. योगेश, आर जयकुमार की अहम भूमिका रही