श्योपुर, 07-4- 2024
श्योपुर जिले में मतदान को लेकर उत्साह का वातावरण दिखाई दिया, पोलिंग स्टेशनो पर मतदान प्रक्रिया के शुरू होते ही सुबह सवेरे वोट डालने के लिए लोग पहुंचने लगे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी लोकेश कुमार जांगिड के निर्देशानुसार मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं के लिए छाया, पानी आदि की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई थी। आदर्श एवं महिला प्रबंधित बूथो को विशेष साज-सज्जाकर सजाया गया।
पिछले दो महीने से जारी स्वीप गतिविधियों एवं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के चलते लोगों में अपार उत्साह दिखाई दिया। शहर में फॉरेस्ट कार्यालय भवन, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय, राजीव गांधी सभागार, प्राथमिक कन्या विद्यालय किला रोड, गुर्जर गौड धर्मशाला, महाराष्ट्र समाज धर्मशाला तथा किले के नीचे स्थित मतदान केन्द्रों पर सुबह से ही बडी संख्या में लोग मतदान के लिए पहुंचने लगे। वोट डालने के लिए बूथ की कतार में लगे मतदाताओं ने उत्साह के साथ वोटिंग करने के लिए अपने ईपिक कार्ड भी दिखाएं।
लोकसभा निर्वाचन अंतर्गत श्योपुर जिले के 75 फीसदी मतदान केन्द्रों को वेब कैमरे से कवर किया गया था, कुल 656 मतदान केन्द्रो में से 492 मतदान केन्द्र कैमरो की निगरानी में रहें। श्योपुर एवं विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के 492 मतदान केन्द्रों की इन कैमरो के माध्यम से वेबकास्टिंग की गई। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बनाये गये कन्ट्रोल कंमाड सेंटर पर प्रत्येक मतदान केन्द्र की गतिविधि की लाइव टेलीकास्टिंग कम्प्युटर मॉनीटर पर मॉनीटर की गई। इसके लिए कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में 34 कम्प्युटर लगाये गये थे, जिनके माध्यम से प्रत्येक मतदान केन्द्र को वॉच किया गया।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी लोकेश कुमार जांगिड द्वारा प्रातः काल से ही कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सभी मतदान केन्द्रो की लाइव गतिविधियों का अवलोकन करते हुए सभी प्रक्रियाओं पर नजर रखी गई, मतदान केन्द्रो पर मॉकपोल की गतिविधियो के बाद मतदान प्रक्रिया सुचारू रूप से सभी मतदान केन्द्रो पर संपन्न हुई, वेबकास्टिंग के माध्यम से इन मतदान केन्द्रों को वॉच किया गया।