श्योपुर दिनांक 4_5_2024
जिले में चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में एक अलग ही नवाचार देखने को मिला है जिले के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी लोकेश कुमार जांगिड़ ने मतदाता जागरूकता गीत लिखा है जिसे कलेक्टर की ही पत्नी श्रीमती दिव्या शर्मा ने गया है यह पूरे प्रदेश में एक अनूठा उदाहरण देखने को मिल रहा है ज्ञात रहे की कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ की पत्नी श्रीमती दिव्या शर्मा ने बनारस घराने के पद्म विभूषण पंडित राजन साजन मिश्र से संगीत की शिक्षा प्राप्त की है साथ ही अपनी प्रतिभा की दम पर संगीत क्षेत्र के सीनियर डिप्लोमा “संगीत निपुण” उपाधि एवं ऑल इंडिया रेडियो से बी हाई ग्रेड कलाकार का दर्जा भी प्राप्त किया है
- श्रीमती दिव्या शर्मा भारत के कई ख्याति प्राप्त संगीत समारोह में शास्त्रीय गायन की प्रस्तुति देकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर चुकी हैं कलेक्टर रचित मतदाता जागरूकता गीत जाग उठा है श्योपुर अपना मिलकर फर्ज निभाएगा 7 मई को अपना श्योपुर वोट डालने जाएगा को श्रीमती दिव्या शर्मा ने अपनी आवाज में बहुत ही शानदार गाया है हालांकि गीत का विमोचन आधिकारिक तौर पर नहीं किया गया है लेकिन गीत सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है