Friday, December 20, 2024

चले बूथ की ओर कार्यक्रम कलेक्टर-एसपी पहुंचे दर्जनभर से अधिक ग्रामो में पीले चावल के साथ आमंत्रण पत्र भेंटकर किया मतदान के लिए आमंत्रित 7 मई को सुबह 7 बजे से शुरू होगा मतदान

Spread the love

श्योपुर, 02 -5- 2024
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  लोकेश कुमार जांगिड एवं पुलिस अधीक्षक  अभिषेक आनंद द्वारा चले बूथ की ओर कार्यक्रम के तहत आज ग्राम मानपुर, जैनी, सिरसौद, सियापुर, ऊचाखेडा, ज्वासा, आवनी, छोटाखेडा, सोईकलां, दांतरदा, जाटखेडा, ज्वालापुर आदि दर्जनभर से अधिक ग्रामों में पहुंचकर मतदाताओ को पीले चावल के साथ आमंत्रण पत्र भेंटकर मतदान के लिए आमंत्रित किया गया।


इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  सतेन्द्र सिंह तोमर, एसडीएम  मनोज गढवाल, एसडीओपी राजीव कुमार गुप्ता, तहसीलदार श्रीमती प्रेमलता पाल, डीपीएम एनआरएलएम सोहनकृष्ण मुदगल सहित स्वसहायता समूह की महिलाएं, बूथ लेबल अवेयरनेस ग्रुप के सदस्य आदि उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड एवं पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद द्वारा ग्रामों में चौपाल के माध्यम से ग्रामीणों के बीच बैठकर लोकसभा निर्वाचन की तिथि 7 मई के बारे में जानकारी प्रदान की गई तथा आमंत्रण पत्र भेंटकर उन्हें मतदान के लिए आमंत्रित किया गया। बताया गया कि 7 मई को मतदान केन्द्रों पर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोट डाले जायेगे। लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी मतदाता अपना अमूल्य मत देकर अपना योगदान अवश्य दें। ग्रामों के भ्रमण के दौरान मतदाता जागरूकता रैलियों का आयोजन किया गया तथा रैली के साथ घर-घर पहुंचकर भी पीले चावल और अमांत्रण पत्र दिये गये। इसके अलावा घरो के बाहर मतदान की तिथि और समय को दर्शाते हुए जागरूकता स्टीकर भी दीवारो पर लगाये गये।

कलेक्टर-एसपी द्वारा मतदाता जागरूकता रैली तथा चौपाल पर ग्रामीणों से चर्चा करते हुए अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया कि निर्भिक होकर, स्वतंत्रतापूर्वक, बगैर किसी प्रलोभन के मतदान अवश्य करें, क्योकि लोकतंत्र में भागीदारी हम सबकी है, जिम्मेदारी।

- Advertisement -spot_img
Latest news
Related news