श्योपुर, 22 -4- 2024
कलेक्टर एवं रिटर्निग आफिसर लोकसभा क्षेत्र मुरैना-श्योपुर श्री अंकित अस्थाना ने सभी एआरओ एवं अभ्यर्थियों एवं उनके प्रतिनिधियों की बैठक ली एवं उनके सामने सभी 15 अभ्यर्थियों के नाम एवं चुनाव चिन्ह पढ़कर सुनाये। मुरैना में आयोजित बैठक में श्योपुर कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड एवं पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद वर्चुअली रूप से शामिल हुए।
कलेक्टर एवं रिटर्निग आफिसर अंकित अस्थाना ने बताया कि 19 अप्रैल को नामांकन जमा करने की अंतिम तारीख थी, 20 अप्रैल को संवीक्षा के बाद 16 नामांकन शेष बचे। जिनमें से आज एक नामांकन वापस होने के वाद 15 अभ्यर्थी शेष बचे है। उन्होंने कहा कि चुनाव की प्रक्रिया निष्पक्ष रूप से पूरी की जायेगी। सभी अभ्यर्थी भी चुनाव आयोग के नियमावली को पढ़कर नियम समझ ले। किसी भी प्रकार के प्रचार-प्रसार के लिये पहले संबंधित विभाग से अनुमति लें। ध्यान रखें कि आचार संहिता का किसी भी प्रकार से उल्लंघन न हो। व्यय से जुड़ी जानकारी अच्छे से समझ लें। बैठक में सामान्य प्रेक्षक डॉ. कौरा लक्ष्मी, सभी सहायक रिटर्निंग ऑॅफीसर, अभ्यर्थी एवं प्रतिनिधि मौजूद थे।
01 अभ्यर्थी ने लिया नाम वापस
श्योपुर,
लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अंतर्गत सोमवार, 22 अप्रैल को 01 अभ्यर्थी ने अपनी अभ्यर्थिता वापिस ले ली है।
जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुरैना-श्योपुर संसदीय क्षेत्र से मधुराज सिंह तोमर ने अपना नाम वापिस लिया है। नाम वापसी के उपरांत मुरैना-श्योपुर संसदीय क्षेत्र के लिए 15 अभ्यर्थी शेष हैं।