Sunday, December 22, 2024

नये शैक्षणिक सत्र में व्यवस्थाएं देखने स्कूल पहंुचे कलेक्टर आधा दर्जन विद्यालयों का निरीक्षण, बच्चों से सुने गिनती-पहाडे

Spread the love

श्योपुर, 02 -4-2024
कलेक्टर  लोकेश कुमार जांगिड द्वारा नवीन शैक्षणिक सत्र प्रारंभ होने के अवसर पर स्कूलो में विभिन्न व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया जा रहा है। इसी क्रम में आज उन्होंने श्योपुर विकासखण्ड क्षेत्र के आधा दर्जन स्कूलो का निरीक्षण कर स्कूल संचालन तथा बच्चों की प्रवेश प्रक्रिया आदि व्यवस्थाओं का अवलोकन किया गया।
कलेक्टर  लोकेश कुमार जांगिड द्वारा नये शैक्षणिक सत्र शुरू होने के अवसर पर आज शासकीय प्राथमिक विद्यालय बगवाडा, एकीकृत माध्यमिक विद्यालय ढोटी, प्राथमिक विद्यालय आसीदा, प्राथमिक विद्यालय कंवरसली, प्राथमिक विद्यालय नागरगावडा, शासकीय हाई स्कूल रायपुरा का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने बच्चों की स्कूल में प्रवेश प्रक्रिया, प्रवेश उत्सव, पाठय पुस्तक वितरण, बैठक व्यवस्था, मध्यान्ह भोजन आदि व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया। इसके साथ ही विद्यालयो में पेयजल, शौचालय आदि की व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया गया।


विद्यालय में भ्रमण के दौरान कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड द्वारा प्रायमरी के विद्यार्थियों से गिनती एवं पहाडे सुनकर शैक्षणिक स्तर का आंकलन किया गया। उन्होंने गिनती-पहाडे सुनाने वाले बच्चों को शाबाशी भी दी। इसके साथ ही मिडिल स्कूल के विद्यार्थियों से भी चर्चा की तथा उन्हें बेहतर तरीके से अध्ययन करने के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान उन्होंने स्कूल स्टॉफ को निर्देशित किया कि बच्चों को शुरू से ही व्यवस्थित तरीके से अध्यापन कार्य कराया जाये तथा शैक्षणिक रूप से कमजोर बच्चों पर विशेष ध्यान दिया जायें। उन्होंने निर्देश दिये कि विद्यालयो में अध्ययन एवं अध्यापन के माध्यम से बेहतर अकादमिक वातावरण निर्मित किया जायें।

- Advertisement -spot_img
Latest news
Related news