श्योपुर, 21 -3-2024
शासकीय हाई स्कूल मिलावली परीक्षा केन्द्र पर कक्षा पांचवी एवं आठवी की परीक्षाओं के दौरान पदीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही तथा अनियमितताओं के चलते दो शिक्षको के विरूद्ध निलंबन की कार्यवाही की गई है। इसके अलावा इस मामले में एक शिक्षक की परिवीक्षा अवधि एक वर्ष के लिए बढाये जाने का प्रस्ताव आयुक्त चम्बल संभाग मुरैना को प्रेषित किया गया है।
कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ द्वारा उक्त परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा के दौरान अनियमितता पाये जाने पर परीक्षा केन्द्र शासकीय हाई स्कूल मिलावली पर मॉनिटरिंग सह नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त माध्यमिक शिक्षक शासकीय हाई स्कूल अर्रोदरी महेशचंद गुप्ता को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की कार्यवाही की गई है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय बीईओ कार्यालय विजयपुर किया गया है।
इसी मामले में जिला शिक्षा अधिकारी रविन्द्र सिंह तोमर द्वारा हाई स्कूल मिलावली पर नियुक्त सहायक केन्द्राध्यक्ष सुरेश कुमार रावत, प्राथमिक शिक्षक शासकीय माध्यमिक विद्यालय सुठारा के विरूद्ध भी निलंबन की कार्यवाही की गई है। निलंबन अवधि में रावत का मुख्यालय बीईओ कार्यालय विजयपुर रहेगा।
इसी प्रकार उक्त परीक्षा केन्द्र पर नियुक्त केन्द्राध्यक्ष अशोक कुमार राजपूत, उच्च माध्यमिक शिक्षक शासकीय हाई स्कूल मिलावली के विरूद्ध परिवीक्षाधीन होने से परिवीक्षा अवधि में 01 वर्ष की वृद्धि किए जाने का प्रस्ताव आयुक्त चम्बल संभाग मुरैना को प्रेषित किया गया है।