श्योपुर, 13 -3-2024
लोकसभा निर्वाचन 2024 में निर्वाचन संबंधी शिकायतों का सी-विजिल मोबाइल एप के माध्यम से त्वरित एवं प्रभावी निराकरण किया जायेगा। इस ऐप के माध्यम से कोई भी नागरिक निर्वाचन में आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन संबंधी किसी भी घटना का फोटो-वीडियो तैयार कर अपनी शिकायत भेज सकता है। प्राप्त शिकायत की त्वरित जांच कर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। आदर्श चुनाव आचरण संहिता के लागू होते ही यह ऐप सक्रिय हो जाएगा। शिकायत मिलते ही 100 मिनट के अंदर उस शिकायत का निराकरण किया जाएगा।
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ अनुज कुमार रोहतगी ने बताया कि सी-विजिल एप पर आदर्श आचार संहिता के उल्लघंन के संबंध में शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। इसके अंतर्गत आग्नेयस्त्र-हथियारो का प्रदर्शन, शराब और धन का वितरण, संपत्ति विरूपण, फेकन्यूज, पेडन्यूज, मतदाताओं का परिवहन, धमकी, सांप्रदायिक नफरत फैलाने वाले भाषण आदि के संबंध में शिकायत की जा सकती है।
BREAKING NEWS