Monday, December 23, 2024

नवीन विद्युत कनेक्शन के लिए ‘‘सरल संयोजन पोर्टल‘‘ शुरू उपभोक्ताओं को त्वरित मिलेगा नया बिजली कनेक्शन

Spread the love

श्योपुर, 08 -3-2024
विधुत उपभोक्ताओं को नवीन बिजली कनेक्शन लेना हुआ आसान। विद्युत कंपनी निम्नदाब घरेलू एवं कृषि उपभोक्ताओं को ‘‘सरल संयोजन पोर्टल‘‘ https://saralsanyojan.mpcz.in:8888/home पर विधिवत आवेदन के बाद अतिशीघ्र नवीन बिजली कनेक्शन उपलब्ध करा रही है।

पोर्टल के माध्यम से कंपनी द्वारा आवेदकों को समस्त प्रक्रियाएं पूर्ण कर आवश्यक दस्तावेजों सहित नये बिजली कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के 24 घंटे के भीतर ही नया बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराया है। इस पोर्टल के माध्यम से अपूर्ण आवेदन होने की स्थिति में कंपनी द्वारा आवेदक को एसएमएस के माध्यम से आवेदन पूर्ण करने का एक अवसर भी प्रदान किया जा रहा है। उपभोक्ता द्वारा इस पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन के बाद उसकी स्थिति को भी देखा जा सकेगा एवं उपभोक्ता को नया कनेक्शन लेने के लिए कार्यालय आने की आवश्यकता नहीं है।
विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक ने बताया है कि बिजली उपभोक्ताओं को नया बिजली कनेक्शन सुगमता से मिलें इसके लिए कंपनी द्वारा नवीन पोर्टल ‘‘सरल संयोजन पोर्टल‘‘ का क्रियान्वयन शुरू कर विधिवत पूर्ण आवेदन पर बहुत ही कम समय में नवीन कनेक्शन उपलब्ध कराना शुरू कर दिया है। कंपनी ने बताया है कि अब उपभोक्ताओं को नवीन कनेक्शन के आवेदन के लिए सभी जरूरी जानकारी भरने के साथ ही डिमांड नोट का ऑनलाइन भुगतान करने के बाद अनुबंध की शर्तें दिखाई देंगी जिन्हें स्वीकार करने पर पोर्टल में स्वतः ही अनुबंध क्रियान्वित हो जाएगा। आवेदकों को इस पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन के साथ स्वयं का फोटो,पहचान पत्र, स्वामित्व संबंधी दस्तावेज तथा टेस्ट रिपोर्ट अपलोड करना आवश्यक होगा। पोर्टल के माध्यम से आवेदक को अपूर्ण आवेदन होने की स्थिति में रिजेक्शन होने पर रजिस्ट्रेशन शुल्क के अतिरिक्त अन्य जमा शुल्क ऑनलाइन खाते में तुरंत प्रदाय की जाएगी।
कंपनी द्वारा इस प्रक्रिया में लगने वाले समय को कम करने के लिए ‘‘सरल संयोजन पोर्टल‘‘ https://saralsanyojan.mpcz.in:8888/home का क्रियान्वयन किया है।

- Advertisement -spot_img
Latest news
Related news