आज भारतीय किसान संघ द्वारा शहर में बाइक रैली निकालकर द्वारा कलेक्टर माननीय मुख्यमंत्री महोदय के नाम ज्ञापन दिया गया
जिला अध्यक्ष नरेंद्र सिंह चौधरी ने बताया कि लोकसभा चुनाव के पूर्व वर्तमान सरकार ने₹2700 प्रति कुंतल गेहूं एवं 3100 रुपए प्रति कुंटल धान लेने का वादा किया था किंतु वर्तमान में जो पंजीयन हो रहा है वह 2275 प्रति क्विंटल से गेहूं का है अतः सरकार द्वारा किए हुए वादे को पूरा करने, इसके अलावा सहकारिता को जिला बने हुए आज 25 वर्ष हो गए हैं अतः श्योपुर को सहकारिता का जिला मुख्यालय बनाया जाए आदि मांगों को लेकर ज्ञापन दिया गया
इस अवसर पर राम सिंह राजपूत मोहनलाल बेरवा लाखन सिंह, शंकरलाल, अजयभारद्वाज, देवीशंकर प्रजापति, परसराममीणा, मूलचंद मीणा, तुलसीराम रायपुर, रामसिंह मीणा, माखन सिंह, रमेश, पप्पूबंजारा, सियारामगुर्जर, पूरण गुर्जर, धर्मेंद्र, जितेंद्र तील्लीपुर रामरतन शिवहरे रामचरण धाकड़ मुकेश पालीवाल, सुरेश जाट, लछमनमीणा, हरिशंकर, भीम सिंह, शंकरलाल, नरेंद्र चौधरी एवं बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे