अखिल भारतीय गौ रक्षा महासंघ भीलवाड़ा टीम द्वारा तेज़ाब से घायल गौवंश का रेस्क्यू किया गया
अखिल भारतीय गौ रक्षा महासंघ राजस्थान द्वारा जिला भीलवाड़ा जिले में लगातार बढ़ता गौ माता पर हत्याचार किया जा रहा है जहां निराश्रित को वंश का मामला सामने आया, तो अखिल भारतीय गौ रक्षा महासंघ जिला अध्यक्ष भीलवाड़ा नारायण किर सहित गांव लाखोला पंचायत में तहसील साहाडा में एक तेजाब से घायल गौवंश की गौ भक्तो से सूचना मिली जिसे जहां तत्काल प्रभाव से टीम सहित पहुंचे पोटला से सुरज जाट , हरिओम खारोल पता चलने पर गोवंश का रेस्क्यू किया और गंगापुर गौशाला में ले जाकर वहां सभी जरुरी दवायें ट्रीटमेंट किया गया और दैनिक उपचार किया जायेगा गौ शाला समिति के सभी गौ भक्तों का क्षेत्र द्वारा धन्यवाद भी दिया गया