Monday, December 23, 2024

कूनो नेशनल पार्क चीता कर्मचारियो की हडताल युवा बोले कसाई नही हम चीता रूट ट्रेटिंग के साथ मांस कटवाने की रखी जा रही शर्त

Spread the love

श्योपुर खबर कूनो नैशनल पार्क की है जहां जानवरों के लिए आए मांस में से वहां के डाक्टर खाते है मांस सडाबुसा मांस खिलाते है चीतों को

 

खबर कूनो नेशनल पार्क की है जहां से चीतों के बडे बाडे है ट्रेक रूट चेक करने वाले कर्मचारियों ने हड़ताल कर दी हैं हड़ताल की बजह सुनकर चौंक जाएंगे आप आजादी के समय मंगल पांडे से जो कार्य अंग्रेजों ने करवाया था वही कार्य अब ट्रेक रूट कर्मचारियों से कूनो प्रबंधक करवाना चाहता है। कर्मचारियों को कसाई बनाकर भैंस पाडा और बकरे का मांस कटवाना चाहता है जिसका युवाओं ने विरोध किया तो उन्हें नोकरी से निकाल दिया जब युवाओं से वाकया जानना चाहा तो बताया कि कसाई नही हिन्दू हे हम मांस नही काटेगें हम चीतों के लिए आएमांस को वहां के पदस्थ डाक्टर खाते है और सड़ा बुसा मांस चीतों को खिलाते हैं जब कि इस कार्य के लिए अलग भर्ती की जा सकती है किंतु नहीं रुपये बचाने के चक्कर में कूनो प्रबंधक युवाओं को ही कसाई बनना चाहता है

- Advertisement -spot_img
Latest news
Related news