श्योपुर खबर कूनो नैशनल पार्क की है जहां जानवरों के लिए आए मांस में से वहां के डाक्टर खाते है मांस सडाबुसा मांस खिलाते है चीतों को
खबर कूनो नेशनल पार्क की है जहां से चीतों के बडे बाडे है ट्रेक रूट चेक करने वाले कर्मचारियों ने हड़ताल कर दी हैं हड़ताल की बजह सुनकर चौंक जाएंगे आप आजादी के समय मंगल पांडे से जो कार्य अंग्रेजों ने करवाया था वही कार्य अब ट्रेक रूट कर्मचारियों से कूनो प्रबंधक करवाना चाहता है। कर्मचारियों को कसाई बनाकर भैंस पाडा और बकरे का मांस कटवाना चाहता है जिसका युवाओं ने विरोध किया तो उन्हें नोकरी से निकाल दिया जब युवाओं से वाकया जानना चाहा तो बताया कि कसाई नही हिन्दू हे हम मांस नही काटेगें हम चीतों के लिए आएमांस को वहां के पदस्थ डाक्टर खाते है और सड़ा बुसा मांस चीतों को खिलाते हैं जब कि इस कार्य के लिए अलग भर्ती की जा सकती है किंतु नहीं रुपये बचाने के चक्कर में कूनो प्रबंधक युवाओं को ही कसाई बनना चाहता है