Saturday, January 11, 2025

बिजयपुर उप चुनाव या सीत कालीन राजधानी जातिगत बोट लुभाने पहुँच रहे दिग्गज नेता जपा प्रत्याशी रामनिवास रावत की सभा संबोधित करने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह बुधवार को दोपहर 12 बजे हेलीकॉप्टर से विजयपुर पहुंचे

Spread the love

श्योपुर दिनांक 6/11/2024

श्योपुर जिले की तहसील विजयपुर उप चुनाव या कहें सीत कालीन राजधानी जहाँ मंत्री और बिधायक सहित दर्जन भर नेता और मंत्री विजयपुर में डेरा डाले हुए है और जातिगत बोट लुभाने पहुँच रहे दिग्गज नेता , भाजपा प्रत्याशी रामनिवास रावत की सभा संबोधित करने  केंद्रीय क्रषि मंत्री शिवराज सिंह बुधवार को दोपहर 12 बजे हेलीकॉप्टर से विजयपुर पहुंचे  रामनिवास रावत ने उनका स्वागत किया, इसके बाद शिवराज सिंह एक निजी मैरिज गार्डन में आयोजित की गई सामाजिक बैठक में शामिल हुए है। इस बैठक में वह क्षेत्र के धाकड़ समाज के लोगो से गोपनीय चर्चा करेंगे, धाकड़ समाज के मतदाता रामनिवास रावत के पक्ष में वोट करें वह यह प्रयास भी करेंगे।इसके बाद मंडी प्रांगण में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा, सांसद शिवमंगल सिंह, मंत्री एदल सिंह कंसाना सहित कई विधायक और पूर्व विधायक मौज

- Advertisement -spot_img
Saturday
Jan
Bhopal
+12°C
Clear sky
Pressure: 764 mm Hg
Humidity: 82 %
Wind: East, 2.5 m/s
Latest news
Related news
WhatsApp Group