Monday, December 23, 2024

बैंक ऑफ बडौदा से पैसों से भरे बैग पार करने वाली चोरी की घटना का पुलिस ने किया पर्दाफाश  पुलिस टीम ने आरोपियों के घर दबिश देकर बरामद किए गए 03 लाख 99 हजार रूपये

Spread the love

श्योपुर दिनांक 23 -3- 2023

पुलिस की सक्रियता- दिन दहाडे हुई चोरी की वारदात को चुनौती के रूप मे लेते हुए

राजगढ-व्यावरा की हाई-प्रोफाईल सांसी गिरोह के सदस्यों ने दिया था घटना को अंजाम 

 पुलिस टीम ने आरोपियों के घर दबिश देकर बरामद किए गए 03 लाख 99 हजार रूपये।

पुलिस अधीक्षक  अभिषेक आनंद के कुशल मार्गदर्शन, अति. पुलिस अधीक्षक  सतेन्द्र सिंह तोमर के निर्देशन में श्योपुर पुलिस को बडी सफलता हाथ लगी है जहाँ पुलिस टीम द्वारा 15 मार्च को बैंक ऑफ बडौदा में हुई चोरी की घटना को अंजाम देने वाली गैंग का खुलासा करने में सफलता प्राप्त की है।

बरामद मशरूका 03 लाख 99 हजार रूपये

पुलिस ने बैंक ऑफ बड़ौदा, पाली रोड पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए सीसीटीवी फुटेज में 02 लड़के मोटरसाड़िकल पर चोरी गये बैग को ले जाते हुए दिखे। उक्त आरोपीगण की पहचान सांसी गैंग ग्राम कडिया थाना बोडा राजगढ के रूप में हुई। जिस पर से  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सतेन्द्र सिंह तोमर एवं एसडीओपी श्योपुर राजीव गुप्ता के मार्गदर्शन मे आरोपीगणों की गिरफ्तारी और चोरी गए 05 लाख रूपये बरामद करने हेतु पुलिस टीम गठित कर राजगढ रवाना की गई। पुलिस टीम व्दारा स्थानीय पुलिस की मदद से आरोपीगणो के गांव मे जाकर दबिश देकर आरोपी के घर से चोरी गया बैग बरामद किया बरामद बैग से चोरी गए 03 लाख 99 हजार रूपये मिले जिन्हे जब्त किया गया। फरार आरोपियों को शीघ्र ही गिरफ्तार किया जावेगा। 

आप को बता दें कि दिनांक 15.03.2024 को राहुल पुत्र  जय भगवान उम्र 39 साल नि. उत्तमनगर दिल्ली ने थाने पर रिपोर्ट की कि मैं दिल्ली से राधिका पैलेस श्योपुर में होटल की मार्केटिंग के लिये आया था। दिनांक 15.03.24 के समय करीवन 12.30 बजे मैं तथा संजय झां बैंक ऑफ बडौदा श्योपुर में काले बैग में 05 लाख रूपये तथा जमा स्लिप लेकर रूपये जमा कराने आये थे। मैने अपना बैंग काउण्टर पर रख दिया था। तभी एक अज्ञात लडका मेरा बैंग जिसमे 05 लाख रूपये थे चोरी कर ले गया। उपरोक्त रिपोर्ट पर से थाना कोतवाली पर अपराध क्रमांक 116/2024 धारा 379 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया था जिसमें  आज पुलिस को सफलता हांसिल हुई और चोरी गये रूपये में से 3 लाख 99 हजार बरामदहुए 

किन्तु बिचार्निय बात यह है किपुलिस आरोपियों के घर भी पहुंची रूपये भी बरामद हुए किन्तु कोई चोर  गिरफ्तार नहीं हुआ

 मामले का खुलासा करने में अहम भूमिका योगेन्द्र सिंह जादौन, उनि दिनेश राजपूत, उनि महेंद्र धाकड़, उनि कमलेंद्र सिंह, सउनि ब्रजेश राजौरिया, प्रआर 236 रविशंकर शर्मा, आर.29 दिलीप शर्मा, आर.288 अजरुद्दीन की सराहनीय भूमिका रही 

- Advertisement -spot_img
Latest news
Related news